कोरोना का ग्राफ पहुंचा 588 पर , रिकवर हुऐ कोरोना मरीज 430 , सनसनी

एटा! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने जिला प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के बाबजूद भी समूचे जिले को अपनी चपेट में लेते हुए कोहराम मचा दिया है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार गर्ग ने स्वराज्य टाइम्स को जानकारी देते हुये बताया कि जिले में आज सोमवार को कुल चौदह लोगों की कोरोना पॉसिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है एवं अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की कुल संख्या 588 पर पहुंची है जिसमें से दस ऐसे मरीज जो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे उन्हें बचाया नही जा सका! इसके बाबजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग के चलते 430 मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उन्हें उनके घरों पर सकुशल भेजा जा चुका है ! वर्तमान में 148 कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों को भी वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उचित उपचार देकर शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार गर्ग ने जिले के सम्मानित लोगों से इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिसटेन्स सहित घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क अवश्य पहनने का आग्रह किया है! तथा समय समय पर अपने हाथों को साबुन या फिर सेनेटाइजर से साफ करने का सुझाव दिया है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks