एटा के पत्रकार समाज के लिए दुखद!

जलेसर से पत्रकारिता और व्यवहारिकता की धुरी बने रहे आदरणीय श्री पवन वार्ष्णेय जी का आज सुबह आगरा जलेसर चौराहे पे अनियंत्रित भारी वाहन से एक्सीडेंट हो गया ,जिसमे उनकी घटनास्थल पे ही मृत्यु हो गई।
पवन वार्ष्णेय जी के पत्रकारिता जीवन की यदि बात की जाए तो उन्होंने पुष्प सवेरा , राष्ट्रीय सहारा, बदायू अमर प्रभात, अमृत विचार में सेवाएं दे चुके थे।
काल के गाल में समाए श्री पवन वार्ष्णेय जी ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि जिस जनपद एटा के पत्रकार समाज को वो अपनी सेवाओं से अलंकृत कर रहे हैं आज वही पत्रकार समाज उनके देहांत पे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भी पोस्ट मार्टम ग्रह पर उपस्तिथि दर्ज नहीं कराएगा। दुखद है विदाई, दुखद है एटा की पत्रकारिता के साहित्यिक पृष्ठ को जहां अपने कुनवे के लिए ही कांधा न मिले।