
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर क्षेत्र में युवक के साथ हुई मारपीट तथा हत्या के प्रयास की घटना में फरार चल रहे तीनों आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित 24 घण्टे में गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मुअसं- 546/20 धारा 307, 506 भादंवि* में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटनाः-* दिनांक 16.08.2020 को वादी श्री रामवीर पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 16.08.2020 को वादी शाम 4:30 बजे काशीराम कॉलोनी, पराग डेरी के पास खेतों में अपने जानवर चरा रहा था तभी उसका पुत्र राजेश उम्र करीब 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से वादी के पास आया और बातचीत कर घर की तरफ चल दिया जैसे ही वह लिमरा स्कूल के पास आया तभी जीटी रोड की तरफ से ई-रिक्शा में 3 लड़के आए जिन्होंने वादी के लड़के को रोक लिया और उसे पकड़कर काशीराम कॉलोनी की तरफ ले गए वादी शोर मचाता हुआ उनके पीछे भागा, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी वादी ने पास जाकर देखा तो उसका पुत्र घायल अवस्था में पड़ा था। सुमित पुत्र नरेंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर वादी के पुत्र को जान से मारने की नियत से गोली चलाई है तथा वादी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस सूचना पर *थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 546/20 धारा 307, 506 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। दिनांक 17.08.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को मंडी गेट के सामने से समय करीब 10:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ व जामा तलाशी में अभियुक्त सुमित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस तथा अभियुक्त अमन व मोनू के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उपयुक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- सुमित पुत्र नरेंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी पराग डेयरी थाना कोतवाली नगर एटा।
2- अमन पुत्र नरेंद्र निवासी उपरोक्त
3- मोनू उर्फ आशुतोष निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी-
1- 3 अवैध तमंचा व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर।