
एटा – ग्राम नगला देशी सराय थाना सुन्दर छिबरामयू से ममता देवी पत्नी अवधेश अपने बच्चों के साथ ऑटो में सवार होकर गांव से नोएडा जाते समय ममता को नींद आ गई। नींद में मां ममता के हाथ से ग्राम हरचंदपुर के पास पांच माह की सौम्या रास्ते में गिर गई। नींद की वजह से ममता को बच्ची के गिरने का पता ही नहीं चला। वह सीने से कपड़े को अपनी बच्ची समझ कर चिपकाए रही। शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर निकालने के बाद जब ऑटो चला रहे ममता के पति अवधेश ने रास्ते में लघु शंका के लिए ऑटो रोका तो नींद खुलने पर ममता ने अपनी छाती से लगाए कपड़े को देख कर हैरान रह गई क्योंकि उसको सौम्या कहीं भी नजर नहीं आई ममता और अवधेश बच्ची को ढूंढते हुए वापस लौट आए। लोगों से पूछने के बाद पता लगा बच्ची जिला मेडिकल कॉलेज में है मां ममता ने बच्ची को मृत अवस्था में देखा तो उसका कलेजा फट गया। और दहाड़े मार कर मां ममता और पिता अवधेश रोने लगे दोनों को रोता देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयीं।