
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में सोमवार को अपरान्ह में केन्द्रीय विद्यालय सभागार में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालय में विद्युत आपूर्ति, सोलर पैनल, सुरक्षा व्यवस्था, विद्यालय के सामने गतिअवरोधक, वृक्षारोपण आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारण से विचार विमर्श किया गया। डीएम ने कहा कि विद्यालय की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाएगा, इस हेतु उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की जाएगी।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन जैन ने समिति के समक्ष जानकारी दी कि केन्द्रीय विद्यालय का संचालन अपने भवन में विगत 2018 से किया जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं, जिसके लिए पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी स्टाफ की समुचित उपलब्धता है। लाॅकडाउन के कारण बच्चों को आॅनलाईन क्लास माइक्रासोफ्ट एप के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिससे कि शिक्षण कार्य बाधित न हो।
बैठक में सीएमओ डा0 अरबिंद कुमार गर्ग, प्राचार्य सचिन जैन, अधिशासी अभियंता जल निगम एपी सिंह, आरके शर्मा, केके द्विवेदी, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।