
गोरखपुर।
गोला तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की हत्या पर बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के सभागार में शोक सभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसका संचालन बार के मंत्री प्रभु नारायण पांडेय ने किया।
सभा मे दो मिनट मौन रहकर स्व,पांडेय की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
सभा मे मौजूद अधिवक्ताओ ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी,अधिवक्ता परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख र मुआवजा देने की मांग प्रदेश के मुखिया से की गयी।
बैठक में अधिवक्ता जय हिंद,नागेंद्र नाथ मिश्र, त्रिपुरारी नायक,कमलेश कुमार,राम रतन यादव,सुनील मिश्र, विनय तिवारी,जैनुल्लाब्दीन खान,ब्रजेश पांडेय,राम आद्या मौर्य,दिलीप मिश्र, छोटेलाल यादव,श्रीभागवत मौर्य ,सुमित्रानंदन सिंह,राकेश गौतम,हेमंत यादव,प्रमोद श्रीवास्तव,विशंभर मौर्य,बृजेश कुमार,रामपाल,बलदेवराज खन्ना ,ओम प्रकाश आदि ने कड़ी निन्दा करते हुए प्रदेश के मुखिया से न्याय करने की मांग किया है।