कन्नौज
फर्जी आईपीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार-

सीओ सदर को फोन कर होली पर मांगी थी शराब
एडीजी पीएचक्यू बनकर दो बोतल शराब की ठग ने की थी मांग
पुलिस को मामला सन्दिग्ध लगा तो शुरू की जांच
गोपाल तिवारी निकला खुद को एडीजी बताने वाला निकला फर्जी
एसओजी ने तिर्वा से की फर्जी आईपीएस की गिरफ्तारी
एसपी बोले फर्जी अधिकारी बनकर विवेचनाओं को भी प्रभावित करता था गोपाल
अपने फतेहगढ़ के साथी अनुज के साथ मिलकर करता था पुलिस से ठगी