
कडेगांव एमआईडीसी में 37 लाख का यूरिया जब्त
अवैध भण्डारण को लेकर कृषि विभाग की कार्यवाही
कृषि विभाग ने कडेगांव स्थित एक औद्योगिक संपदा पर छापा मारकर 37 लाख 89 हजार 779 रुपये कीमत का करीब 210 टन यूरिया जब्त किया. इस मामले में गोदाम मैनेजर जगन्नाथ काले उम्र 53 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. कराड जिला सतारा के खिलाफ कडेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. कडेगांव पंचायत समिति के कृषि अधिकारी राहुल बिरनाले ने शिकायत दर्ज कराई. राहुल बिरनाले, उर्वरक नियंत्रण निरीक्षक और कडेगांव तालुका कृषि अधिकारी बुकेश्वर घोडगे और कडेगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक यूआर काले शुक्रवार रात 9 बजे कडेगांव एमआईडीसी प्लॉट पर। नहीं। जब A38 स्थित गोदाम पर छापा मारा गया तो 45 किलो के 2729 बैग मिले और 50 किलो के 1350 बैग में औद्योगिक उपयोग का यूरिया मिला। इस समय सामने खड़े ट्रक MH04GR3004 में 50 किलो के 400 बैग मिले। गोदाम। यह ट्रक यूरिया परिवहन के लिए तैयार पाया गया। इसमें पाया गया कि गोदाम प्रबंधक जगन्नाथ काले ने रासायनिक यूरिया खाद के रूट वेस्टन को तोड़कर फैक्ट्री के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए केसिंग में सिलकर उक्त ट्रक में भर दिया था। यहां कृषि एवं औद्योगिक उपयोग के लिए कुल 4479 बोरी यूरिया मिला। इसकी कुल कीमत करीब 37 लाख 89 हजार 779 रुपये है.