राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग

*लखनऊ*

*राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग*

इकाना स्टेडियम में लगेंगे चौके छक्के, खेले जाएंगे 7 मैच

इकाना के स्टेडियम का यह है मैच का शेड्यूल

30 मार्च शनिवार शाम साढ़े सात बजे से LSG और PBKS का मैच

7 अप्रैल रविवार शाम साढ़े सात बजे से LSG और GT का मैच होगा

12 अप्रैल शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे LSG और DC का मैच

19 अप्रैल शुक्रवार को शाम साढ़े बजे LSG और CSK का मैच

27 अप्रैल शनिवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और RR मैच

30 अप्रैल मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और MI का मैच

5 मई रविवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और केकेआर का मैच

50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम

स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंज हैं

पहले में 232, दूसरे में 228, तीसरे में 144 और चौथे में 120 सीट है

छह हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है

1 हजार कार और 5 हजार बाइक स्कूटी की हो सकती है पार्किंग

काली और लाल मिट्टी वाली नौ पिच मैदान पर तैयार की गई है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks