
एटा – आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत एसएसपी एटा के निर्देशन में, जनपद में चलाया गया चैकिंग अभियान, डॉग स्क्वायड सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कराई गई सघन चेकिंग, अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत ।
आज दिनांक 24.03.2024 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान डॉग स्क्वायड, ए एस चेक व एल आई यू टीम सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंच सघन चेकिंग कराई गई एवं अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को सख्त हिदायत देते हुए वहां से हटाया गया।