
एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को 4740 रुपये व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को ग्राम खकरई तथा रेलवे अंडरपास अंबरपुर भुडिया वाले रास्ते से अवैध जुआ खेलते हुए दस जुआरियों को 4740 रुपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थाना मारहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
- भगवानदास पुत्र डालचन्द्र
- जयप्रकाश पुत्र श्रीकृष्ण
- नरेश पुत्र ओमप्रकाश नि०गण ग्राम खकरई थाना मारहरा जनपद एटा
- प्रमोद पुत्र कल्लू सिंह
- कप्तान सिंह पुत्र मुन्नालाल
- रिन्कू पुत्र नन्नूमल
- विवेक पुत्र नाथूलाल
- दीपक पुत्र राधेश्याम
- गौरव पुत्र रामप्रकाश
- तरुण पुत्र रामप्रकाश नि०गण ग्राम धरपसी थाना मारहरा जनपद एटा
बरामदगी
- 4740 रूपये व ताश के पत्ते।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- उ0नि0 श्री वीरपाल सिंह
- उ0नि0 श्री मुकेश कुमार
- है0का0 प्रदीप कुमार
- का0 हरिओम
- का0 विक्रान्त
- का0 पुष्पेन्द्र
- का0 बीर बहादुर