
एटा । जनपद के कस्बा मलावन निवासी एक गांव की महिला ने सोमेंद्र यादव उर्फ सोनू पर नौकरी के नाम पर झांसा देकर रुपए ठगने व बलात्कार का आरोप लगाया महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया के सौमेन्द्र यादव उर्फ सोनू एक निजी अस्पताल में ब्लड सैंपलिंग का काम करता है पीड़िता की उससे मुलाकात हुई सोमेंद्र ने एएनएम का कोर्स की उससे बात कह कर और सरकारी अस्पताल में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया क्योंकि पीड़िता शहर में ही एक स्थान पर मकान किराए पर लेकर रह रही थी सोमेंद्र प्रतिदिन उसके पास किसी न किसी बहाने से आता जाता रहा पीडिता उसके भाव को समय न पाई और उसके प्रेम जाल में फस्ती गई इसी बीच सोमेंद्र ने पीपल अड्डा पर एक मंदिर में पीडिता से शादी रचाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया पीड़िता अब पूर्ण रूप से उसके जाल में फंस चुकी थी क्योंकि पीड़िता उससे शादी रच चुकी थी इसको देखते हुए सोमेंद्र ने उसे 3:30 लाख रुपए सरकारी नौकरी के लालच देकर के ठग लिए और रोजाना उसको अपनी स्कॉर्पियो से घूमने ले जाता था घूमने के साथ ही पीडिता से सोमेंद्र के शारीरिक संबंध हो गए और नित्य दिन वह उसके साथ बलात्कार करता रहता था पीड़िता सोमेंद्र के झूठे वादों में आकर के सब कुछ लुटा बैठी थी सोमेंद्र जहां कार्य करता था वहां ऑफिस में ले जाकर भी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध न बनने पर जबरदस्ती बलात्कार करता था यह भी बता दे की पीडिता की मुलाकात सोमेंद्र से 2 वर्ष पूर्व नौकरी के दौरान हुई थी इसी दौरान पीड़िता ने सोमेंद्र के मोबाइल में उसकी बीवी और बच्चों की फोटो देख ली जब उसने सोमेंद्र से कहा कि तुम पहले से शादी शुदा थे तो तुमने मेरे से शादी क्यों की इसकी बात सुनकर सोमेंद्र ने उसको बहुत उल्टी-सीधी कहानी और फिर चला गया पीड़िता उसके घर तक पहुंची लेकिन उसके परिजनों ने और उसके दोस्त ने उसको घर से भगा दिया वही जान से मारने की धमकी दी वहीं पीड़िता काफी घबरा गई और उसने आनंद-फानन में कोतवाली नगर में आरोपी की पत्नी मां और दोस्त पिंकू उर्फ प्रकाश पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी तहरीर देने के बाद सोमेंद्र बौखला गया और उसने पीड़िता को वीडियो कॉल पर रिवाल्वर दिखाते हुए और उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे डाली कोतवाली नगर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर सभी लोगों के खिलाफ फिर गंभीर धाराओं मैं अपराध पंजीकृत कर लिया अब पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दविश देने में लगी है वहीं पीड़िता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है