जनपद एटा अपडेट

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश ने बुधवार को मण्डी समिति का निरीक्षण कर लिया जायजा। एडीएम प्रशासन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा की। एडीएम ने मण्डी परिसर में टीम लगाकर बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने हेतु मण्डी सचिव को निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि मण्डी परिसर में साफ सफाई के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, गेस्ट हाउस को भी बेहतर ढंग से व्यवस्थिति किया जाए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्या/ईओ नगर पालिका, मण्डी सचिव अरूण यादव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी आदि मौजूद रहे