
,वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस पर काव्य संध्या द्वारा उनके साहस और बलिदान को याद किया गया—
आज रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर एक बृहद काव्य संध्या का आयोजन लोधी नगर गली न 4 में श्री सी एस चंद्रेश जी के आवास पर किया गया शहर के सभी वरिष्ठ कवियों और कवियत्रियों ने रानी अवंती बाई के बलिदान की सोर्य गाथा अपने अपने काव्य रस की धारा में बहाई कहते हुए कि आपका बलिदान सदियों सदियों तक इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण शब्दों में पढ़ा जाएगा इस अवसर पर उपस्थित कविगण–
राकेश सक्सेना,राकेश शम्स,दिनकर,मेवाराम प्रतिहार,सूरज पाल सिंह,बलराम सरस,अभय अनभिज्ञ,वेदराम वेद,सत्यदेव सत्य,राजेंद्र रंगीला,
अल्का अदभुत,अज्जो देवी,राजबाला पुंढीर चंद्रेश जैन आदि बुद्धिजीवी उपस्थित मौजूद रहे।
दीप्ति,