
. .बधाई एवं मंगल कामना .
आज श्री प्रवेश शर्मा भट्ट जी निवासी पयागपुर जिला बहराइच को युवा इकाई देवी पाटन मंडल का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।आप एक सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ व शिक्षित युवा पदाधिकारी है। आपके अनुभव व ज्ञान और ध्यान का लाभ समाज को निश्चित रूप से मिलेगा आपका अपने धर्म व समाज से बहुत लगाव है।आपके ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और युवा अध्यक्ष मनोनीत होने पर ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना साथ ही आपका इस ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन ।आप युवाओं के लिए एक प्ररेणा स्रोत है ।आपके अध्यक्ष मनोनीत होने व ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने पर ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को अपने लक्ष्य और उद्देश्य की पूर्ति हेतु आपसे बहुत सहायता मिलेगी।
जय हो