
कोरोना की एंटीजन जांच में कमी आने को लेकर आशंकित सेहत महकमे के अधिकारियों के लिए लखनऊ स्थित राज्य कार्पोरेशन की तरफ से राहत वाली खबर आई है। मंडल मुख्यालय मुरादाबाद को कारपोरेशन की तरफ से 28 हजार एंटीजन रैपिड जांच किट स्वीकृत की गई हैं।
सेंट्रल ड्रग स्टोर के चीफ फार्मासिस्ट शिशुपाल सिंह ने बताया कि मुरादाबाद और बरेली मंडल को रैपिड जांच किट एक जैसी व्यवस्था के तहत मिलेंगी। दोनों मंडल मुख्यालयों को 28-28 हजार रैपिड किट कार्पोरेशन की तरफ से मुहैया कराई जाएंगी। जबकि अन्य प्रत्येक जिले को 13-13 हजार एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट मिलेंगी। इससे एंटीजन जांच की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। मुरादाबाद और बरेली मंडलों के लिए एंटीजन किट की उपलब्धता तय कर दी गई है।