
बदायूं : 2 बच्चों का मर्डर करने वाले का एनकाउंटर
बदायूं में पुलिस ने आरोपी जावेद को मार गिराया
पुलिस ने घटना के फौरन बाद एनकाउंटर किया. आपको बताते चले कि यूपी के बदायूं में एक खुशहाल हिंदू परिवार रहता था
बगल में एक मुस्लिम जावेद रहता था
जावेद का विवाद उस हिंदू परिवार से हुआ और फिर जावेद तलवार लेकर घर में घुसा और उस परिवार के दोनों बेटे यानी दोनों सगे भाइयों का गला काट कर मार डाला और तीसरे बेटे को बुरी तरह से घायल कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश कार्यवाही दिया और यूपी पुलिस ने जावेद को जिन्दा गिरफ्तार करने का प्रयास किया परंतु जावेद व उसके साथी ने पुलिस की एक नहीं सुनी व भागने का प्रयास किया जिसमे जावेद वहीं ढेर हुआ व साथी भागने में सफल हुआ है।
अब आप इतना समझ लीजिये की मुख्यमंत्री योगी अपने शासन में एक इंच भी अपराध को स्वीकार नहीं करना चाहते है वहीं up पुलिस भी इन जैसे अपराधियों के लिए डंडे और गोली दोनों से तैयार बैठी है…..