
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक बिल्डर ने दो बेटों के साथ मिलकर विधि की छात्रा के साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी भी दी। शादी करने के लिए छह लाख रुपए भी एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता की तहरीर पर पाकबड़ा थाने में बिल्डर और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगूपुरा स्थित एक फर्म में भी पीड़िता से संबंध बनाए गए।
पीड़िता गलशहीद थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पिता एक्सपोर्टर हैं, जबकि रिश्तेदार एक नेता है। पुलिस को बताया कि 26 सितंबर 2017 को वह अपनी सहेली के साथ कांठ रोड पर पिज्जा खाने गई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात मंगूपुरा निवासी बिल्डर मोहम्मद उमर के बेटे मोहम्मद आलम से हो गई। उससे दोस्ती करके शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जान से मारने की धमकी देकर कई बार संबंध बनाए। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हो गई। शादी के लिए दबाव बनाने पर कहा कि 26 लाख रुपये का कर्जा है, कर्जा उतरवा देगी तो शादी कर लेंगे। इसके बाद उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। वह उसके पिता मुहम्मद उमर से मिली। उन्होंने पहले तो आलम की मां से बात करके शादी कराने का भरोसा दिलाया। बाद में फोन करने पर गाली-गलौज की। आलम के भाई आजम ने फोन करके पीड़िता को संबंध तोड़ने के लिए धमकाया।
पीड़िता का आरोप है कि तीनों ने गैंगरेप भी किया। बाद में अंजान नंबरों से धमकियां भी दिलवा रहे हैं। आलम और उसके परिवार वालों से उनकी जान का खतरा बना है। इंस्पेक्टर पाकबड़ा रजनी द्विवेदी ने बताया कि पिता और दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।