
कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर के साथ अमरोहा की नौगावां विधानसभा सीट से विधायक चेतन चौहान का कोरोना के कारण निधन हो गया। कोरोन संक्रमण के चलते उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम लगभग सवा चार बजे उनका निधन हो गया।
पांच जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम में हुए थे शामिल :
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान गत 5 जुलाई को तहसील के लिए चयनित भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर लाउडस्पीकर व टेंट तथा भारी भीड़ देखकर वह भड़क उठे थे। एसडीएम व आयोजकों को कड़ी हिदायत देते हुए कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की थी। गत 5 जुलाई की सुबह जैसे ही कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान करनपुर गांव के नजदीक तहसील की चिन्हित भूमि पर पहुंचे तो उन्हें यहां टेंट व लाउडस्पीकर लगे दिखाई दिए। खासी संख्या में लोग मौजूद थे। चयनित भूमि का निरीक्षण करने व तहसील निर्माण को लेकर जारी कवायद के संबंध में मालूमात करने के बाद चेतन चौहान ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम स्थल पर लाउडस्पीकर, टेंट व भीड़ देखकर कैबिनेट मंत्री उखड़ गए। एसडीएम व आयोजकों को सख्त हिदायत दी। यहां भीड़ लगी होने पर भी ऐतराज जताया। काेरोना महामारी को लेकर शोसल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी। इस कार्यक्रम के करीब हफ्ता भर बाद चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जैसे ही कार्यक्रम में चेतन चौहान के नजदीक रहने वाले लोगों को खबर लगी तो उन्होंने कोविड-19 को लेकर जांच कराई। कई लोग पाॅजिटिव पाए भी गए।