
कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव सराय पंजू निवासी डालचंद्र ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उसने अपनी बेटी मीनाक्षी की शादी दो वर्ष पूर्व मनोज पुत्र पीतांबर के साथ की थी। ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसका उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान ससुर पीतांबर, पति मनोज, देवर विनोद और सास आदि उसे जान से मारने का षड्यंत्र रचने लगे। पत्नी शकुंतला और बेटे जसवीर आदि मीनाक्षी के घर गए। तब ससुराल पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और मनोज के भाई ने लोहे की रॉड से उन पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।