
#Shikohabad(Firozabad)…..
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में लगी आग, एक यात्री की मौत
◾आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार से गुजरात जा रही एक स्लीपर बस
◾थाना नसीरपुर के पास सुबह 5:15 बजे 54 माइलस्टोन पर टकराई बस
◾डिवाइडर से टकराने से लगी भीषण आग
◾आग लगने से बस में सवार एक यात्री की झुलसने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
◾एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटना स्थल पहुँची
◾दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया
◾पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा
◾बस में 69 यात्री बिहार से गुजरात जा रहे थे
◾पुलिस आग के कारणों को जांच कर रही है