
एटा,राम सेवक शर्मा पूर्व डी0जी0सी0 के सानिध्य में अधिवक्ता परिषद एटा, इकाई ब्रज क्षेत्र की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद एटा इकाई के दिशा निर्देश पर श्री उदय प्रताप सिंह के निज निवास शास्त्री पुरम (श्री राम धर्मकांटा के पास) अलीगंज रोड पर आयोजित की गई, जिसमें मुख्य एजेंडा रहे-1-नए सदस्यों का जोड़ा जाना। 2- महिलाओं को महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आगामी दिनों में श्री रामश्री महाविद्यालय में महिलाओं को सम्मानित करना,महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराना, और संगठन में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्ष, 3- मासिक पत्रिका न्याय प्रवाह के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना। निवेदनक- श्री आदित्य मिश्र (अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद एटा इकाई ब्रज क्षेत्र मोबाइल नम्बर -8923465245 , हिमान्शु कुलश्रेष्ठ-(महासचिव अधिवक्ता परिषद एटा इकाई ब्रज क्षेत्र मोबाइल नम्बर-7535001985, मासिक बैठक प्रमुख -हृदयेश उपाध्याय अधिवक्ता परिषद एटा इकाई ब्रज क्षेत्र मोबाइल नम्बर-9368120650 ।