
एटा– अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 80 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व 400 लीटर लहन तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 16.03.2024 को ग्राम किनोडी खैराबाद से अभियुक्त कन्हैया उर्फ जितेन्द्र पुत्र प्रेमवीर निवासी ग्राम किनोडी खैराबाद थाना अलीगंज जनपद एटा को 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 400 लीटर लहन सहित गिरफ्तार किया गया है, बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। प्रकरण के संबंध में थाना अलीगंज पर मुअस0– 64/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- कन्हैया उर्फ जितेन्द्र पुत्र प्रेमवीर निवासी ग्राम किनोडी खैराबाद थाना अलीगंज जनपद एटा।
बरामदगीः-
1- 80 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
2- 400 लीटर लहन (जिसे मौके पर नष्ट किया गया)
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
1– प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार
2– उ0नि0 हिरदेश कुमार दुबे
3– आरक्षी नकुल कुमार
4– आरक्षी अमरजीत
5– आरक्षी सागर मालिक