तीन बन्डल (89 नग) कॉपर तार कीमत करीब 01 लाख रुपये तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद

एटा – थर्मल पॉवर प्लाट मलावन तक रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन हेतु खींचे जा रहे कैटैनरी एवं कान्ट्रैक्ट कॉपर तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर चोर चढ़े कोतवाली देहात पुलिस के हत्थे, तीन बन्डल (89 नग) कॉपर तार कीमत करीब 01 लाख रुपये तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद ।

घटनाओं का विवरण
वादी श्री दिलीप वारिक परियोजना प्रबन्धक बीएसटी इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा थाना कोतवाली देहात एटा पर इस आशय की सूचना दी गई कि उनकी कम्पनी एटा रेलवे स्टेशन से जवाहर विद्युत तापीय परियोजना मलावन तक रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य कर रही है। पिछले कुछ महीने से कान्ट्रैक्ट एवं कैटेनरी कॉपर तारों को किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा अलग-अलग लोकेशन से चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर दिनांक 21.12.2023 को मुअसं 585/23 धारा 379 भादवि तथा दिनांक 15.03.2024 को मुअसं 81/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अनावरण तथा गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उनके सफल अनावरण हेतु थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस सेल की टीमों को लगाया गया। दिनांक 15.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस टीमों द्वारा उक्त घटनाओं में वॉछित चल रहे तीन शातिर अभियुक्तों को गंजडुण्डवारा रोड़ पर ऑवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के पास से समय करीब 23.42 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया तीन बन्डल (89 नग) कॉपर तार कीमत करीब 01 लाख रुपये तथा एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य –

  1. अभियुक्तों का एक सकिय गिरोह है, जो साथ मिलकर पिछले कुछ महीनों से इस प्रकार के तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
  2. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अटल बिहारी तथा धीरेन्द्र ने बताया कि उन्होंनें अपने अन्य साथियों 1. गोविन्द पुत्र रघुराज 2. विकास पुत्र रघुराज 3. योगेश पुत्र रघुराज 4. सुदामा पुत्र चन्द्रभान 5. सौरभ पुत्र महाराज सिंह समस्त निवासीगण तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा तथा 6. पुष्पेन्द्र पुत्र नन्हे निवासी धुमरी खेड़िया थाना जैथरा जनपद एटा के साथ मिलकर एटा से मलावन जाने वाली रेलवे लाइन जो अभी नई बिछी है जिस पर विद्युत तारों का कार्य चल रहा है से कई बार कॉपर का तार चोरी किया था।
  3. गिरफ्तार अभियुक्त इजराइल जो कबाड़ खरीदने व बेचने का कार्य करता है वह इन लोगों से चोरी किया।हुआ कॉपर वायर खरीद लेता था।
  4. कुछ अन्य तार प्रकाश में आए अभियुक्त गोविन्द ने अन्य लोगों को भी बेचे हैं। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
  5. अभियुक्तों ने बताया कि उन सभी ने मिलकर रेलवे लाइन पर मिलकर अनेकों बार ग्राम बाबरपुर, रामपुर घनश्यामपुर, किशनपुर, किशनपुर लोया बरथरी, आसेपुर तक अन्य कई गांव के जंगल में रेलवे लाइन से तार चोरी किये थे।
  6. करीब दस दिन पूर्व बरथरी के जंगल में तार चोरी करने के दौरान रेलवे लाइन पर सुरक्षाकर्मियों के अचानक आ जाने पर अभियुक्तगण कुछ माल को वहीं छोडकर मौके से भाग गये थे तथा कुछ माल को उनके साथी गोविन्द आदि मौके से लेकर भाग गये थे।
  7. इसके अतिरिक्त जनपद के थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला तथा थाना मलावन पर तार चोरी के कई मामले पंजीकृत हैं, जिनका अभियुक्तों द्वारा कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
  8. अटल विहारी पुत्र श्री रामेश्वर सिंह नि० तालकपुर खेडिया थाना वागवाला जनपद एटा (चोर)
  9. धीरेन्द्र पुत्र भंवर सिंह नि० तालकपुर खेडिया थाना वागवाला जनपद एटा (चोर)
  10. इजराइल पुत्र मौ० इस्माइल नि० सिढपुरा थाना सिढपुरा कासगंज (खरीदने वाला) प्रकाश में आए फरार अभियुक्तों का नामपता
  11. गोविन्द पुत्र रघुराज निवासी तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा
  12. विकास पुत्र रघुराज निवासी तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा
  13. योगेश पुत्र रघुराज निवासी तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा
  14. सुदामा पुत्र चन्द्रभान निवासी तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा
  15. सौरभ पुत्र महाराज सिंह निवासी तालकपुर खेड़िया थाना बागवाला जनपद एटा
  16. पुष्पेन्द्र पुत्र नन्हे निवासी धुमरी खेड़िया थाना जैथरा जनपद एटा आपराधिक इतिहास –
  17. मुअसं 585/23 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
  18. मुअसं 81/24 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
  19. मुअसं 33/24 धारा 379, 427, 511 भादवि थाना बागवाला एटा 4. मुअसं 344/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  20. मुअसं 24/24 धारा 379 भादवि थाना मलावन एटा बरामदगी –
  21. तीन बन्डल (89 नग) कॉपर तार (कीमत करीब 01 लाख रुपये)
  22. एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली गठित टीम का विवरण
  23. श्री निर्दोष सिह सेंगर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात
  24. उ0नि0 श्री श्रवण कुमार (चौकी इन्चार्ज टीपी नगर)
  25. उ०नि० श्री अंकुश कुमार राघव (इंटेलिजेंश विंग प्रभारी) मय टीम
  26. उ०नि० श्री नितिन चौधरी (सर्विलांस प्रभारी) मय टीम
  27. है०का० 87 इन्द्रपाल थाना कोतवाली देहात
  28. है०का0 559 जयप्रकाश थाना कोतवाली देहात
  29. का0 319 रमेश कुमार थाना कोतवाली देहात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नकद 25000 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks