
प्रदेश में डायल -112 को छटा स्थान।
मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन डेस्क बोर्ड एवं डायल 112 सेवाओं में माह फरवरी में प्रदेश टाप -10 में जनपद कासगंज को छटा स्थान प्राप्त हुआ तथा जोन/ रैन्ज में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
जनपद कासगंज के ग्रामीण इलाकों में भी डायल -112 का रैसपोन्स टाइम 07मिनट 56 सेकेण्ड और शहरी क्षेत्रों में रेस्पॉन्स टाइम 07 मिनट 18 सेकण्ड रहा ,इस तरह दोनों क्षेत्रों में औसत समय 07 मिनट 40 सेकेण्ड रहा। यूपी डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन निरन्तर किये जाने के कारण प्रदेश में यह स्थान प्राप्त करना संभव हुआ , पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा डायल -112 टीम को उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
डॉ विनय शौनक