
#Etawah…
शिवपाल यादव का अखिलेश को संदेश
त्याग करने को तैयार हूं, सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं और इसके लिए वह त्याग करने को भी तैयार हैं। कोरोना काल के बीच मिशन 2022 की तैयारियों में जुट चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए उनका यह बयान काफी मायने रखता है।
चाचा शिवपाल ने सीधे तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर भतीजे को एक तरह से सुलह का संदेश दिया। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने इटावा के शहीद स्मारक पहुंचे प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, देखिए हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं । इसके लिए हमने तो पूरा त्याग करने के लिए कह ही दिया है । इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर अपना यह संदेश ट्वीट भी किया। इसके बाद शिवपाल ने चौधरी चरण सिंह कॉलेज में ध्वजारोहण भी किया। कोरोना की वह से प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राष्ट्रगान गाया। दीगर है कि शिवपाल ने अक्टूबर 2018 में सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाई थी। अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गई थी।