
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 13/03/24 टूटने की कगार पर खड़े एक परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
वादी नगमा पुत्री इकबाल निवासी नगला मेवाती थाना अवागढ़ जनपद एटा
प्रतिवादी राज़ुद्दीन पुत्र फजरूद्दीन निवासी कौरियागंज थाना अकराबाद जिला अलीगढ़।
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी किया गया। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती काउंसलर श्रीमती पूनम यादव,श्रीमती निरुपमा वर्मा,महिला कांस्टेबल रजनी रानी मौजूद रहे।