एटा
एसडीओ से एक्सईएन बनें एसडीओ हरिओम सोनी बधाई देनें वालों का लगा ताँता

जलेसर के तेजतर्रार विघुत विभाग के उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी बनें अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल से अब हरिओम सोनी संभालेंगे पूर्वाचल की कमान
आपकों बता दें आगरा जनपद के निवासी हरिओम सोनी एक किसान के बेटा थें, किसान परिवार में पढ़कर लिखकर और विघुत विभाग में अवर अभियन्ता बनें, उसके बाद प्रभु ने उन्की ऐसी किस्मत चमकाई की शायद ना ही उन्हे पता थी ना ही उन्होने कभी सोचा होगा, अवर अभियन्ता के पद पर फिरोजाबाद जनपद सहित कई जनपदों के विघुत फीडरों की कमान संभाली उसके बाद उनका प्रमोशन हो गया, फिर व एसएसओ बन गयें कईं सालों तक एसडीओं बनकर अलीगढ हाथरस एटा सहित कई विघुत विभाग के डिवीजन में कार्यभार संभाला,
अब योगी सरकार में अच्छे कार्य के चलते उनका प्रमोशन हुआ हैं,अब वह अधिशाषी अभियन्ता बनें पूर्वाचल में अधिशाषी अभियन्ता की कमान संभालेंगें,