
#एटा…
सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने किया बूथ कार्यकर्त्ता सम्मेलन क़ो सम्बोधित
एटा,कासगंज रोड स्थिति आईटीआई कॉलेज पहुंचे सांसद राजवीर सिंह ने किया बूध कार्यकर्ता सम्मेलन क़ो सम्बोधित,
सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की तीसरी बार टिकट फाइनल होने के बाद एटा पहुंचने पर किया गया स्वागत,
सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया का जगह जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
जो बूध हम हारे हैं वहां मजबूत करने की कोशिश है-सांसद राजवीर सिंह
मेरा बूध सबसे मजबूत कार्यक्रम चला रहे हैं-सांसद एटा
बीजेपी कार्यकर्ता पूरे 5 साल महनत करता है-सांसद राजवीर सिंह
400 पर का नारा दिया है जिसको लेकर हम लोगो और कार्यकर्ताओं कुछ और मेहनत करनी पड़ेगी–राजवीर सिंह सांसद एटा
एक सांसद 5 साल में 25 करोड़ रुपए की निधि मिलती है 2 साल कोरोना काल में कट गई-सांसद राजवीर सिंह
15 करोड़ की निधि मिली है 29 हजार करोड़ की परियोजना जमीन पर उतार कर रख दी हैं–राजवीर सिंह
हर घर नल, हर गांव बिजली और हर गांव सड़क पहुंचा दी है –राजवीर सिंह सांसद
एटा जनपद को मेडिकल कॉलेज मिल गया-सांसद
जवाहर तापी परियोजना लंबे समय से बंद पड़ी थी ₹12230 की है,
एटा की लंबे समय से डिमांड थी रेलवे लाइन की आभारी हूं प्रधानमंत्री जी का-सांसद राजवीर सिंह
रेलवे द्वारा 4 सौ 10 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया जल्दी रेलवे लाइन जुड़ जायेगी–राजवीर सिंह सांसद एटा
सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन महारहा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश वशिष्ठ पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव भाजपा नेता विनीत भारद्वाज सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रहे मौजूद,