ब्रेकिंग न्यूज औरैया:

महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली योगी सरकार में महिला पत्रकार पर हुई कार्यवाही ,
लगभग डेढ़ महीने पहले महिला पत्रकार की बाइक भीड़ भाड़ युक्त गेस्ट हाउस से हुई थी चोरी ,
डेढ़ महीने से लगातार पीड़ित महिला पत्रकार पुलिस से बाइक तलाश करने की लगाती रही गुहार,सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला पत्रकार ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान पर बैठी थी अनशन पर,
अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद पीड़ित महिला पत्रकार ने किया था अनशन समाप्त,
अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर कोई भी सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला पत्रकार ने दी थी आत्मदाह करने की चेतावनी,
चेतावनी के बाद पुलिस ने महिला पत्रकार को हिरासत में लेकर शांति भंग के तहत किया चालान ,
अपनी नाकामी को न मानकर पीड़ित महिला पत्रकार पर दिखाया कानून का भय,
उत्तर प्रदेश के मुखिया द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत पीड़ित महिला पत्रकार करती हैं अपना छोटा सा व्यापार,उसी छोटे से व्यापार से करती है अपने दो छोटे मासूम बच्चों का भरण पोषण,
बाइक न होने से व्यापार हुआ चौपट,परिवार आया भुखमरी की कगार पर।
पुलिस अभिरक्षा में अधिकारियो के सामने गिड़गिड़ाती रही महिला पत्रकार
महिला पुलिस अधीक्षक होने के बाद ये हालात