
अलीगंज (एटा)। श्री रामलीला प्रबन्ध समिति® द्वारा लंबे समय से बाउंड्रीवॉल एवं सौंदर्यिकरण की मांग की जा रही थी लगभग एक साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मा. जयवीर सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक मा. सत्यपाल सिंह राठौर के राजा के रामपुर दौरे के दौरान अलीगंज रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उनको एक मांग पत्र सौपा गया था, इस मांग को प्राथमिकता से संज्ञान में लिया गया। जनवरी के महीने में इसके लिए सरकार द्वारा पैसा अलॉट किया गया। दिनॉक 11 मार्च 2024 को बाउंड्रीबाल एवं सौंदर्यिकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता (पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष), विधायक पुत्र सूरज राठौर, नगर पालिका परिषद (अध्यक्ष प्रतिनिधि) सुजीत गुप्ता उर्फ बॉबी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. अशोक रतन शाक्य, विनोद कुमार आर्य (अध्यक्ष) श्री रामलीला कमेठी, अभिषेक गोपाल शर्मा, राकेश वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता (मिडिया प्रभारी), वैद्य राजेश चंद्र जैन, संतोष श्रीवास्तव, श्यामपाल सिंह, सूर्यकांत गुप्ता, डॉ.योगेश यादव, प्रदीप गुप्ता टीपू नगर के सभी सभ्रान्त नागरिक एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।