
एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा थाना मलावन क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना मलावन के चौधरी बदन सिंह महाविद्यालय आसपुर, प्राथमिक विद्यालय आसपुर, प्राथमिक विद्यालय पुराव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलावन प्रथम आदि पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन श्री नित्यानंद पाण्डेय मय थाना पुलिस उपस्थित रहे।