
एटा,*एक बार फिर पंचायत राज विभाग भ्रष्टाचार के आरोप में
विभाग के कर्मचारियों ने ही लगाया अधिकारियों पर साथी कर्मचारियों के सहयोग से उत्पीड़न कर अवैध वसूली का आरोप
————-_———
पंचायत राज विभाग में तैनात दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी अपने संगठन के पदाधिकारी के साथ विकास भवन में मुख्य द्वार पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे
सफाई कर्मचारियों का आरोप था की विभाग के करीब 200 से अधिक सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में तैनात ना होकर जिले के बड़े अधिकारियों के कार्यालय और घरों पर तैनात कर दिए गए जिससे उन सफाई कर्मचारियों का अतिरिक्त कार्य हम सफाई कर्मियों पर पढ़ रहा है इन्हीं में से कुछ कर्मचारी जो पंचायत राज विभाग के कार्यालय व जनपद के लगभग सभी विकासखंड कार्यालय में कथित रूप से तैनात है वहीं लोग अधिकारियों के चमचे बनकर हमारे साथ उत्पीड़न कराकर अधिकारियों की दलाली कर रहे हैं विभाग के अधिकारीयो ने हम लोगों के एक महीने में तीन तीन बार स्थानांतरण किए हैं पीड़ित साथी कर्मचारियों से वही दलाल कर्मचारी 15000 से ₹20000 तक लेकर ट्रांसफर रूकवाते हैं
यानी की अधिकारी तब तक ट्रांसफर पर ट्रांसफर करते जाते हैं जब तक
पीड़ित कर्मचारी उनके दलाल कर्मचारियों से रुकवाने की गुहार नहीं लगते