
फाइनेंस कर्मियों ने मारपीट कर बाईक छिनी, थाना पुलिस दे रहीं हैं संरक्षण
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा बजीर खान स्थित विजय टॉकीज के सामने रविवार को फाइनेंस कर्मियों ने मारपीट कर युवक से अपाचे छिन ली। थाना पुलिस फाइनेंस कर्मी गुंडों दे रहीं हैं
चंदन नगर निवासी आरमान ने बताया कि उसका छोटा अपने निजी काम से बिजली घर जा रहा था। कटारा बजीर खान मार्ग पर प्रवीण यादव व उसके साथ 8-10 युवकों ने मारपीट कर बाईक छिन ली। पीड़ित अरबाज थाने पर शिकायत करने पहुंच । थाने पर मौजूद सिपाही मनवीर ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे जेल भेजने की धमकी दी। और कहा कि 20 हजार रुपये जमा कर दे तभी बाईक मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार रिकवरी एजेंसी का मालिक राजेंद्र सिंह सरदार जी हैं जो कि इसी तरह से प्रत्येक थाना क्षेत्र में गुर्गे लगवा कर गाड़ियों को छीन वाते हैं वह प्रत्येक थाने में मोटी रकम देते हैं जिससे कि उनके मुर्गों को कोई दिक्कत ना हो और सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की कोई भी गाड़ी को जबरदस्ती नहीं छीन सकते हैं फिर भी की कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है