
आगरा ब्रेकिंग,,,,,,,, आगरा साइबर सेल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को मद्देनजर रखते हुए चलाई गई जागरूकता अभियान की मुहिम से महिला ठगी का शिकार होने से बची ।
साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा कर बना रहे हैं अपनी ठगी का शिकार ।
साइबर ठगो से बचने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार आगरा साइबर सेल की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाते रहे है जागरूकता अभियान ।
साइबर ठगो ने पूर्व में भी वरिष्ठ उच्च अधिकारियों व राजनीतिक लोगों को अलग-अलग तरीके से बनाया है अपनी ठगी का शिकार ।
साइबर ठगी से जुड़ा एक मामला सामने आया है कमला नगर निवासी एक महिला के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल द्वारा इस नंबर से +923056751817 ठगी करने का किया गया प्रयास ।
महिला के पति पर रेप का आरोप लगाते हुए ठगो ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 हजार रुपये की मांग की रुपए की मांग पूरी न होने पर महिला के पति को 10 साल की सजा की दी धमकी साथ ही महिला से अभद्र भाषा का किया प्रयोग ।
पीड़ित महिला के पति को रेप के मामले में गिरफ्तार करने का हवाला देते हुए जेल पहुचाने की भी दि गई ठगो द्वारा धमकी ।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से महिला साइबर ठगो का शिकार होने से बाल बाल बची ।