
गंदगी, जल भराव टूटी सड़कें बनी बड़ी पहचान
गौतमबुद्ध नगर । रातों रात सड़कें बनबाने के मामले में भले उत्तर प्रदेश में रही बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुखों ने अपनी सरकार में एक बड़ा रिकार्ड कायम किया हो, लेकिन सरकार जाने के बाद यहाँ की दुर्दशा भी बहुत हुई हैं, स्थिति कुछ ऐसी हैं कि उनके अपने ही गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर में चप्पे चप्पे पर टूटी सड़कें, गंदगी और जलभराव के बीच जीवन यापन करते लोगों के अलावा गढ्डा युक्त सड़कों पर हिचकोले खाते वाहन जैसे विकास की बाट जो रहे हैं, लेकिन यहाँ विकास के नाम पर कुछ बड़ा हैं तो सिर्फ बदहाली, परिणाम उत्तर प्रदेश का एक अधौगिक जिला की ऐसी दुर्दशा होगी यहाँ के वाशिंदों ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा ।