
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, देहात पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर बदमाश अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी में प्रयुक्त सामान सहित गिरफ्तार, पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा एजेंसी के पास खाली पड़े खंडरनुमा प्लॉट से चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर बदमाशों को समय करीब 22.00 बजे पकड लिया। पूछताछ में पहले अभियुक्त द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम नारायण नि0 ग्राम जलालपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, हाल निवासी आवास विकास कालोनी अलीगंज रोड सैयद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद एटा बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गोकुल पुत्र प्रेम नारायण नि0 ग्राम जलालपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, हाल निवासी आवास विकास कालोनी अलीगंज रोड सैयद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद एटा बताया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह लोगों यहां बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
- धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम नारायण नि0 ग्राम जलालपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, हाल निवासी आवास विकास कालोनी अलीगंज रोड सैयद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
अभियुक्त धर्मेन्द्र का अपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0- 188/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0स0- 73/24 धारा 398, 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मु0अ0स0- 500/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
- मु0अ0स0 411/2009 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
- गोकुल पुत्र प्रेम नारायण नि0 ग्राम जलालपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, हाल निवासी आवास
विकास कालोनी अलीगंज रोड सैयद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
अभियुक्त गोकुल का अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 258/2014 धारा 363 भादवि थाना कोतवाली जनपद कासगंज।
- मु0अ0स0 162/2006 धारा …. भादवि थाना सोरो जनपद कासगंज
- मु0अ0स0- 302/2006 धारा …. भादवि थाना सोरों जनपद कासंज
- मु0अ0स0- 73/24 धारा 398, 401 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
बरामदगी-
- एक अवैध तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक प्लास, एक पेंचकस, एक सब्बल लोहे का, एक टार्च, एक रस्सी प्लास्टिक की, एक आरी का ब्लेड।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
- प्र0नि0 श्री निर्दोष सिह सेंगर
- उ0नि0 श्री विजय सिह (चौकी प्रभारी लिप्टन)
- का0 विजय कुमार
- का विशाल कुमार