“प्रेम और इश्क” की धमाकेदार हुई शुरुआत, कार्यकारी निर्माता हिंदूवादी नेता राजू आर्य को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

आगरा/एटा: आज से देशभर में प्रेम और इश्क फिल्म रिलीज हो चुकी है, फिल्म का पहला दिन शानदार रहा, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म की दर्शक तारीफ कर रहे हैं, दर्शकों द्वारा मिल रहे रिस्पॉन्स से फिल्म की निर्माता, निर्देशक भी खुश हैं।
बता दें इस फिल्म में हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने अभिनय करने के साथ ही फिल्म में कार्यकारी निर्माता भी हैं।
फिल्म के टीम द्वारा शुक्रवार को आगरा स्थित हीरा टाकीज में स्क्रीनिंग रखी गई जहां “प्रेम और इश्क” के कार्यकारी निर्माता हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान “प्रेम और इश्क” फिल्म के निर्माता मुक्तेश कुमार हैं भी उपस्थित रहे पब्लिक द्वारा मिल रहे रिस्पॉन्स के लिए दर्शकों का आभार जताया।
निर्देशक उमेश शंकर सर्जन, फिल्म अभिनेत्री सोना वर्मा के अलावा सिनेमा जगत से जुड़े बहुत कलाकार उपस्थित।
साथ ही राजू आर्य ने कहा कि दर्शकों ने फिल्म को सराहा है और फिल्म को पब्लिक पसंद कर रही है आगे भी दमदार स्टोरी को लेकर बेहतरीन फिल्म निर्माण के लिए सोच रहे हैं।
इस अवसर पर हिंदूवादी किसान नेता रंजीत कुमार राजू आर्य वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रविन यादव विपिन प्रधान रनवीर सिंह प्रधान जी सत्येंद्र नेताजी प्रदीप यादव किशू यादव किसान नेता सतीश कुमार गजेंद्र सिंह टिंकू यादव अंकुर यादव मोनू ठाकुर जितेंद्र चौधरी प्रवेश प्रधान सूरज ठाकुर सुमित प्रधान,
रामकुमार यादव, विपिन यादव, मुलायम सिंह यादव, संदीप यादव, प्रवेश यादव, कमलेश यादव, दुर्वेश यादव, मोनू चौहान, गजेंद्र सिंह बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।