
–महिलाओं को स्वावलंबी बनना होगा:-डॉ0शशी प्रभा
एटा,
विश्व महिला दिवस के अबसर पर माँ पूर्णागिरि हॉस्पिटल में फल, वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर डॉ0शशिप्रभा ने कहा कि आज समूचा विश्व महिला दिवस मना रहा है।वर्तमान परिस्थिति में महिलाओं को स्वरोजगार, स्वबलम्बल की ओर ध्यान देना चाहिए, हम बहिने सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार यानिकि कुटीर उद्योगों की ओर बड़े तो महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है।इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि महिलाओं को अपना काम स्वंम करना चाहिए, शिक्षित महिलाएं कम्प्यूटर कोर्स करके घर बैठे ऑनलाइन वर्क कर सकती हैं।वर्तमान में लोकवाणी /जनसेवा केंद्र भी रोजगार का बडा माध्यम है।ANM, GNM,पैथलेव,BAMS, MBBS, LLB करके भी स्वरोजगार व्यवसाय किया जा सकता है।
कार्यक्रम में डॉ0शशि प्रभा, डॉ0 हरिवंश राजपूत, राजेश राजपूत, नीरज राजपूत, सरिता कुमारी, मटरलता, मुन्नीदेवी, रुक्मणि, बेबी, मिथलेश, कमला देवी, रितु देवी, देवकी, गौरी देवी, रोशनी आदि लोग उपस्थित रहे।