
-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने बस स्टैंड पहुंचकर जताया आभार
कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने सोरों-अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा को हरी झंडी मिलने पर एआरएम को सम्मानित किया है। रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों ने एआरएम ओम प्रकाश चौधरी को धन्यवाद ज्ञापन दिया, पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ बंधु शहर के रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और एआरएम ओम प्रकाश चौधरी को धन्यवाद ज्ञापन दिया, पटका पहनाकर कर बधाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्याधाम के लिए सोरों से बाया कासगंज होते हुए रोडवेज बस सेवा शुरू होने वाली है। इस संबंध में संग़ठन ने मांग की थी और ज्ञापन भी दिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए एआरएम ने पहल की। बस का रूट चार्ट, किराया सूची भी फाइनल हो गयी है। बस सेवा 11 मार्च से शुरू होगी। एआएम को बधाई देने वालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना, संजीव राय सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना, अचिंत सक्सेना, महेशचंद्र सक्सेना, दिनेशचंद्र सक्सेना, शांतनु चौधरी, प्रवेंद्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष मीनू सक्सेना, रंजन सक्सेना, विजय सक्सेना, अजय सक्सेना, अभय प्रिय, आशीष सक्सेना, अरविंद सक्सेना समेत अन्य शामिल हैं।