

आगरा/एटा ! कल शुक्रवार से देशभर में प्रेम और इश्क फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसकी स्क्रीनिंग शुक्रवार को आगरा के हीरा टाकीज में होगी।
फिल्म के एक्सक्यूटिव निर्माता हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि प्रेम और इश्क आज के दौर की फिल्म है तथा कहानी एक दम नई है , जिसे देखकर दर्शक भी तारीफ करेंगे ! कल आगरा के हीरा टाकीज में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है ! साथ ही राजू आर्य ने कहा कि फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद है और यह फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित होगी। प्रखर हिन्दूवादी नेता एवं फिल्म के कार्यकारी निर्माता राजू आर्य जो इस फिल्म की स्क्रीनिगं कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं ,उन्होने भी फिल्म प्रेम और इश्क में अपना बेहतर अभिनय किया है जो लोगों को बहुत पंसद आऐगा ! बताया जाता है कि फिल्म पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है !