
सड़क के बीचो-बीच बनी है मस्जिद बन रही है जाम का कारण
आगरा ……अलीगढ़, हाथरस हाईवे रोड पर आए दिन बना रहता है जाम आगरा रामबाग से हाथरस, अलीगढ़, जलेसर जैसे शहरों के लिए यह एकमात्र रास्ता है लेकिन इस रोड पर टेढ़ी बगिया चौराहा पर बनी मस्जिद के कारण आए दिन घंटो जाम लगा रहता है ट्रैफिक पुलिस भी पड़ जाती है कमजोर, जाम खुलवाने में निकल जाता है पसीना, क्योंकि जो मस्जिद सड़क के बीचो-बीच बनी है वह बनी है अवैध रूप से जिसमें मस्जिद संगठन के लोगों ने मस्जिद की आड़ में दुकान निर्माड कर व्यवसाय संचालित कर दिया है पूर्व में भी कई खबरें प्रकाशित की गई लेकिन अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया क्या कारण है जो सड़क के बीचो-बीच बनी मस्जिद की आड़ में चल रहे व्यवसाय और मस्जिद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि यह मस्जिद अवैध रूप से बनी हुई है अगर इस मस्जिद को स्थानांतरण कर दिया जाए तो एक भयानक जाम से निजात मिल सके! कई तो हाथरस जलेसर मार्ग से रेफर मरीजों की एंबुलेंस कई घंटे जाम में फसी होने से मरीज की जान पर बन आती है एक तरफ उत्तर प्रदेश मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी राष्ट्रीय मार्गों पर बने अबैध कब्जों को हटाने के कई कदम उठाये है जाम न होने के लिए कई प्रकार के प्रयास कर रहे हैं ऐसे में यह मार्ग योगी जी की नजरों से क्यों दूर है आम जनता पूछती है योगी जी से की इस मार्ग पर जाम से कब मिलेगी निजात