
एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता,थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 2640 रुपये व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा आज दिनांक- 05.03.2024 को समय करीब 14:30 बजे प्राथमिक विद्यालय की पीछे ग्राम सराय अहमद से अवैध जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को 2640 रुपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 43/24 धारा 13 G जुआ अधि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
- सुरेंद्र पुत्र रामवीर निवासी ग्राम गोकनी थाना मारहरा जनपद एटा
- जितेंद्र पुत्र नाथूराम
- उमेश बाबू पुत्र गुलाब सिंह
- राजवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासीगण सराय अहमद खां थाना मारहरा जनपद एटा
बरामदगी
- 2640 रूपये व 52 ताश के पत्ते।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- उ0नि0 श्री सोमपाल गंगवार
- है0का0 प्रदीप कुमार
- का0 हरिओम
- का0 विक्रान्त तेवतिया
- का0 विक्रान्त चौधरी