
सराहनीय कार्य जनपद एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर चलने वालों को यातायात के नियम के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैक्टर ट्राली पर ना चलने की अपील की गई तथा बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 156 वाहनों के चालान कर ₹145500 का जुर्माना किया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया। तथा एटा से कासगंज रोड पर गुरुकुल के सामने टूटे डिवाइडर को जेसीबी द्वारा साइड में कराया गया तथा डिवाइडर के सामने सौर ऊर्जा युक्त रिफ्लेक्टर लगाया गया।