
एटा-शहर के महाराणा प्रताप नगर निवासी शरद यादव ने छोटी उम्र में शुरू किया ब्लॉग बनाना,
पढ़ाई के साथ-साथ यूट्यूब पर ब्लॉग भी बना रहे शरद यादव,
कुछ ही महीनों में इनके यूट्यूब पर हो चुके है हज़ारों सब्सक्राइबर,
सौरभ जोशी को अपना आदर्श मानते हैं शरद यादव,
सौरभ जोशी से माता पिता के संघ मुलाकात भी कर चुके हैं एटा महाराणा प्रताप नगर निवासी शरद यादव,
युटयुबरों की दुनिया में सबसे बड़ा नाम माना जाता है सौरभ जोशी का,
आठवीं क्लास में पढ़ रहे शरद यादव पढ़ाई के साथ-साथ कर रहे ब्लॉग बनाने का काम,
शहर के ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के स्टूडेंट हैं शरद यादव
शरद यादव ब्लॉग के नाम से है यूट्यूब पर चैनल,
एटा जनपद का नाम रोशन करेंगे यूट्यूब पर शरद यादव,
शरद यादव ने बताया पढ़ाई साथ साथ यूट्यूब के लिए उनके माता पिता करते हैं सपोर्ट,