खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर से किसान यूनियन के नेता को रौदाने की कोशिश की गई सुचना देने के बाद उक्त घटना पर प्रशासन व पटियाली पुलिस द्वारा ना हुई कोई कार्रवाई
कासगंज पटियाली कस्बा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद योगी सरकार बालू माफियाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कह रही है वहीं पुलिस की मिली भगत से यह माफिया दिन में खुलेआम वालू का खनन कर रहे हैं हम बात कर रहें हैं जनपद कासगंज के थाना पटियाली की यहां पर खनन माफिया का बालू से भरा ट्रैक्टर सुबह 7:00 बजे नरदोली अड्डे टैंपो स्टैंड की मोड पर दीवाल से जा टकराया वहां पर खड़े किसान यूनियन के पटियाली नगर अध्यक्ष चंदन पांडे एवं अन्य टेंपो चालक बाल बाल बचे टेंपो स्टैंड पर खड़े लोगों ने बालू से भरे टैक्टर को रोकने की कोशिश की तभी खनन माफिया फैजान कुरैशी आ गए और ड्राइवर से कहने लगा की चढ़ा दो सालों के ऊपर मार दो सभी को ट्रैक्टर ड्राइवर ने बालू से भरे टैक्टर को ऊपर मरने की नीयत से उछल दिया बालू से भरे टैक्टर को काफी स्पीड से ले गए यदि कोई सामने आ जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी बाल बाल बचे सभी लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस नहीं आई बालू माफिया ने कई लोगों के सामने उक्त घटना स्थल पर जान से मारने की धमकी दी यहीं पर किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष चंदन पांडे का कहना है ऐसे लोगों पर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो फिर किसान यूनियन प्रशासन एवं बालू माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा ।।