एटा ब्रेकिंग
सिकंद्राराऊ से साली की शादी में शामिल होकर लौटते समय अज्ञात लोगों ने 25 वर्षीय मोहम्मद कैफ को मारी गोली
दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम
थाना पिलुआ क्षेत्र के सियौरी नगला ख्याली मार्ग पर अज्ञात लोगों ने घटना को दिया अंजाम।
सिकंद्राराऊ से अपनी बहन नगला ख्याली निवासी अकीला पत्नी आसिफ के यहां घूमने जा रहा था युवक।
मेडिकल कॉलेज पहुंची फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस जांच पड़ताल जारी
घायल युवक मोहम्मद कैफ पुत्र मुनीश अहमद निवासी नेहरू नगर थाना जैथरा का बताया गया