छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति की वार्षिक मीटिंग माता कुंती देवी मीडिया हाउस मोवा में 5 और 6 मार्च को होगा। (मनोज वर्मा स्वतंत्र )
समाचार मुंबई ।
छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति, प्रथम दस्तक न्यूज़ चैनल , दानवान ग्रुप फाउन्डेशन ,एवं IHRCCO भारत के एक साथ बैठक 5 और 6 मार्च को माता कुंती देवी मीडिया हाउस विधान सभा रोड लक्ष्मी नगर मोवा रायपुर छत्तीसगढ़ में होना तय किया गया है इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन IHRCCO के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल भारत माननीय मनोज वर्मा जी स्वतंत्र करेंगे इस अवसर पर बैठक में संगठन के संरक्षक माननीय अमित बघेल जी, जोहार छत्तीसगढ़ (पार्टी अध्यक्ष) छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव जी, राज साहू जी छालीवुड अभिनेता एवं बिजनेसमैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग फाउंडर मेंबर श्रीमती भामा साहू जी , नरेंद्र सिकरवार जी प्रधान संपादक ( प्रदेश जन आवाज ) माननीय सादिक खान जी प्रदान संपादक (बडनेरा मंडल )एवं समस्त पत्रकार गण संगठन के सदस्य , पदाधिकारी , दानवान ग्रुप की कोर कमेटी एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन भारत के नवनियुक्त सदस्यगणों की शामिल होना हैं इसके लिए सभी सदस्यों को आमंत्रण भेजा जा रहा है । श्री वर्मा जी स्वतंत्र ने मुंबई से प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक में शामिल नही होने वाले पत्रकार एवं सदस्यों को तत्काल रूप से पत्रकारिता और संगठन के पद से हटाकर दूसरे सक्रिय सदस्यों को नामित किया जायेगा ।और उन पर जो संगठन में समय नही दे पा रहे हैं उन्हें संगठन का सदस्य माना जायेगा। उन सभी का पद समाप्त कर दिया जाएगा। इसी बैठक में 18 मार्च को होने वाले नारी शक्ति गौरव सम्मान कार्यक्रम की जिम्मेदारी एवं प्रभार सौंपा जाएगा। इसी दिन ही संगठन सभी फोरम के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर उन्हे प्रभार दिया जाएगा । इनमे जनरल कमेटी,महिला विंग,यूथ विंग,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया,वेब पोर्टल इन सभी 7 प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है इसलिए सभी संगठन ,पत्रकार, दानवान, IHRCCO सदस्यों को बार बार सूचित किया जा रहा है सभी को पर्सनल आमंत्रण भी भेजा जाएगा और जो नही उपस्थित होंगे उनका अंतिम निर्णय कोर कमेटी द्वारा लिया जाएगा उनका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से कानूनी सलाहकार श्रीमती वर्षा जैन, श्री त्रिलोचन सिंह सलूजा, (बिलासपुर )मिथलेश वर्मा (बलौदा बाजार) ,दुर्गेश वर्मा , सूरज पटेल रंजना चौहान ,कृष्ण साहू , (रायपुर,) रुपेश कश्यप, (जांजगीर चांपा) सुनील साहू( जांजगीर चांपा),रविंद्र देवांगन( शक्ति,) सैलेश बनिक,( पखांजूर) कांकेर ,सुजीत देवनाथ (जगदलपुर) देवनाथ वर्मा (भाटापारा ) रोहित वर्मा (खरोरा) एवं समस्त टीम सामिल को रहने की हिदायत दिया गया है वा