एटा ,जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, एटा द्वारा आज दिनांक – 28.02.2024 को वीरांगना अवन्तीबाई (पी०जी०) महिला महाविद्यालय, शिकोहाबाद रोड, एटा में सम्पन्न रोजगार मेले में 216 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 134 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 5 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एल०आई०सी० ऑफ इण्डिया कम्पनी में 42 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 35 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया, होली हर्ब्स कम्पनी में 48 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 43 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया, जी04एस० सिक्योर सॉल्यूशंस इण्डिया प्रा०लि० कम्पनी में 19 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 11 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया, एस०बी०आई० लाइफ कम्पनी में 50 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 32 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया एवं रियालंस जियो कम्पनी में 57 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 13 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया।