एटा ~ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा एसएसपी कार्यालय एटा का किया गया वार्षिक निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
एटा ~ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा थाना पिलुआ का किया गया वार्षिक निरीक्षण, संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा "श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ"द्वारा आज दिनाँक 28.02.2024 को जनपद एटा में एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सलामी के उपरांत एस एस पी कार्यालय का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। एसएसपी कार्यालय स्थित पेशी कलां, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरवी शाखा, एलआईयू, सीसीटीएनएस, अपर पेशी, वेतन शाखा, रानी लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ की समस्त पत्रावलियों व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। कार्यालय की साफ़–सफाई एवं पूरे परिसर का रख रखाव उच्चकोटि का पाया गया। सभी कार्यों को उचित एवं समय से निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनपद एटा के थाना पिलुआ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदया द्वारा थाने पर नवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास का उद्घाटन तथा ग्राम प्रहरियों को साइकिल वितरित की गई। विभिन्न ग्रामों से आए सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता कर पुलिस के प्रति लोगों में आए सकारात्मक बदलाव के लिए सभी की सराहना की, तथा लोगों से उनके सुझाव तथा समस्याओं को साझा किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ़ सफ़ाई अच्छी पायी गई। थाना शस्त्रागार में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का पुलिस लाइन जीपी लिस्ट से मिलान करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरांत थाना कार्यालय में समस्त पत्रावलियों एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया। माला मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी आदि उपस्थित रहे।